Android Tricks

Popular App Lock Appliction For Android in Hindi [एन्ड्रायड के एप्प्स लॉककर ]



एंड्राइड फ़ोन हमारे डिजिटल जीवन का एक हिस्सा है. अतः इसके व्यक्तिगत डाटा को सुरक्षित रखना बहुत जरुरी है. 



एंड्राइड के कुछ वर्शन में से तो पहले से ही App Locker मौजूद होते हैं, परन्तु अगर ये आपके एंड्राइड में अभी मौजूद नहीं है तो आज आप उन सभी बेहतरीन App Locker के बारे में जिसका उपयोग करके आप अपने प्राइवेट डाटा को दूसरों से बिलकुल सुरक्षित रख सकते हैं.



1. LEO Privacy Guard


                     


ये आपके लिए आपके App, Photos, Videos इत्यादि को लॉक करता है. इतना ही नहीं आप इसका उपयोग अपने खोये हुए मोबाइल को Track करने के लिए भी कर सकते हैं जो Messaging पर काम करता है.


इसके सबसे अच्छे Features में से एक ये है कि अगर आपके द्वारा लॉक किये गए Apps को कोई खोलना चाहता है और वो इसमें दो से अधिक बार गलत पासवर्ड डालता है. तो ये App उसकी फोटो खींचकर सेव कर लेगा.


जिसे आप जब इस App को खोलेंगे तो देख पाएंगे और उस आदमी के बारे में जानकारी ले पायेंगे.

ये App साइज़ में काफी छोटा है जो आपके एंड्राइड फ़ोन के स्पीड पर कोई प्रभाव नहीं डालता है.








2. CM Security AppLock AntiVirus 


             


यह App न सिर्फ आपके App को लॉक करने में मदद करता है बल्कि एक Antivirus के रूप में भी काम करता है जिसके कारन आपका मोबाइल फ़ोन Virus से भी सुरक्षित रह पाता है



अतः मैं आपको इस App का उपयोग करने का सलाह दूंगा ताकि आप अपने एंड्राइड फ़ोन को दूसरों से सुरक्षित रख सकते तथा इसके साथ साथ इसे Virus से भी बचाए रख सकें.









3. AppLock


               

ये App भी Best App Locker में से एक है और अपने बेहतरीन गुण के लिए जाना जाता है.

ये App भी साइज़ में काफी छोटा है और बिना Ads के ये आपके एंड्राइड फ़ोन को सुरक्षित रखें में मदद करता है.

इस App के द्वारा आप अपने Apps को लॉक कर सकते हैं जिसमे ढेर सारे आप्शन मौजूद हैं जैसे Fake Lock Screen, Timer Lock, Remote Lock, Screen Lock, Bluetooth Lock इत्यादि.


                    [ Download Now AppLock ]


4. Hotspot Shield Privacy App Lock


                

इसका साइज़ थोडा सा पहले बाले App से ज्यादा है पर अपने बेहतर गुण के लिए ये ठीक ठाक है.


इसमें भी ढेर सारे आप्शन उपलब्ध हैं जिसके द्वारा आप अपने एंड्राइड फ़ोन को सुरक्षित रख सकते हैं.




5. AppLock


                  


Applock भी आपके एंड्राइड फ़ोन को सुरक्षित रखें का एक बेहतरीन आप्शन है. और ये भी Best App Locker में से एक है. 


आप इसका उपयोग करके अपने मोबाइल को बिलकुल सुरक्षित रख सकते हैं और किसी अन्य आदमी से अपने डाटा को बचा सकते हैं.



loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.