Blogging

How to Increase our Blog Traffic in Hindi [अपने ब्लाँग की ट्राफिक कैसे बढायें ]

अपने ब्लाँग की Traffic को कैसे बढाया जायें !

 

बहुत से ब्लाँग आपको देखने को मिलेगा ! लेकिन उनमे से सभी ब्लाँग Success को प्राप्त नही कर पाते है !
इन सब कि बहुत से वजह हो सकती है जैसे - Visitors का कम मिलना इसमे खास , अहम भुमिका निभाती है !



अब मै आपको अपने ब्लाँग के विजिट्र्स को बढाने के कुछ तरिके बताना चाहता हुँ !

 How to Increase Blog Traffic - ब्लाँग की ट्रेफिक को कैसे बढायें 

 1. Fast Loading Template का प्रयोग करें !

आप येह ध्यान दे की आपकी ब्लाँग जल्दी खुले ! जल्दी न खुलने से आपके विजिट्रस को दिक्कत होगी जिससे आपके विजिटरस किसी दोसरी Site पर जले जायेंगें !


2. Blog Post मे Social Share बटन का प्रयोग करें !

आपकी ब्लाँग की Template ऐसा होना चाहिए की उसमे Facebook , Twitter , Google+ आदि के शेयर बटन हो ! क्योकि आपके Visitors को आपकी पोस्ट यदि पसन्द आये तो वे आपने दोस्तो के साथ Share कर सकें !


3. Blog Post का Title Viral हो !

आपके ब्लाँग पोस्ट के Title लम्बा होना चाहियें क्योकि Google लम्बे Title को आसानी से पढता है !


4. दुसरे ब्लाँग पर Comment करेंं और Comment का जवाब देंं !

आपको जब भी समय मिले आप दुसरे Popular ब्लाँग पर Comment करें और Comment मे अपना ब्लाँग एड्रेस डाल दें ! जिससे कुछ विजिट्रस आपके ब्लाँग पर विजिट करेंगें !
आप अपने ब्लाँग पर आये Comment का जवाब दें ! जिससे विजिट्रस को आसानी हो !


5. Categories या Labels का प्रयोग करें ! 

जब भी आप कोई भी पोस्ट लिखे तो आप उसे किसी Label / Category मे जोड दे जिससे आपके visitors को पोस्ट को खोजने मे आसानी होगा ! 
loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.