
Facebook की लोकप्रियता हम सब से छुपी हुई नहीं है. हम सभी जानते हैं कि ये आज कितना प्रसिद्ध हो चूका है जिसपर हम सभी अपना सबसे ज्यादा समय बिताते हैं.
हमें हमेशा किसी न किसी फ्रेंड से Game Requests जैसे कि Candy Crush Saga आदि के आते रहते हैं जो हमें बिलकुल भी पसंद नहीं होता है और हम इससे छुटकारा पाना चाहते हैं. ऐसी स्थिति में आपको ये पोस्ट "The Simple Way To Block Game Requests On Facebook in Hindi." काफी लाभदायक साबित होने वाली है.
मैं आपको साधारण से तरीके से बताऊंगा कि आप कैसे Facebook Game Requests को Block कर सकते हैं.
- जाने हमारा Facebook Account कहाँ - कहाँ Login है उसे Logout कैसे करें ?
- Facebook Page पर सभी दोस्तो को एक साथ Invite करें - New!
- फेसबुक पेज कैसे बनायें ? - New!
- Android Phone best App Locker Application
- Google Map चलाये Without Internet कें !
- Bhuvan App [Bhartiya Map ] के बारे मे जानें
- ISRO के बारे मे जाने
- 1 GB के फाईल को 10 mb मे करें
- पुरी Computer Course करे हिन्दी मे
किसी खास ग़ेम को Facebook पर कैसे Block करेंं
हम जब Facebook पर होते हैं तो ऐसा नहीं है कि सभी Game Requests अच्छे नहीं लगते !
तो ऐसे में हम किसी खास गेम को Block करना चाहते हैं
Step - 1. अपने Facebook Accounts में लॉग इन करें तथा इसके ऊपर के दायें कोने में स्थित 'त्रिकोणीय Icon' पर क्लिक करें और 'Settings' पर क्लिक करें. आप Directly यहाँ क्लिक करके Settings में जा सकते हैं.
Step - 1. अपने Facebook Accounts में लॉग इन करें तथा इसके ऊपर के दायें कोने में स्थित 'त्रिकोणीय Icon' पर क्लिक करें और 'Settings' पर क्लिक करें. आप Directly यहाँ क्लिक करके Settings में जा सकते हैं.
Step - 2. इस प्रकार एक नया पेज खुल जायेगा जो बिलकुल निचे के जैसा दिखेगा. अब यहाँ पर आप 'Blocking Tab' पर क्लिक करें जो आपके पेज के बाएं साइड में होता है.
Step - 3.
अब आपके सामने जो पेज होगा उसका नाम है 'Manage Blocking'. अब इसके निचे जाने पर आपको 'Block Apps' का आप्शन दिखाई देगा.
Step - 4. अब इस Box में आप उस खास गेम का नाम लिखें जिसे आप ब्लाक करना चाहते हैं. उदहारण के लिए मैं Candy Crush Saga को ब्लाक करना चाहता हूँ तो मैं वहा पर इसका कुछ पहला कुछ लेटर (Candy) लिखूंगा जिसके बाद इसका पूरा नाम आ जायेगा. अब इस पर क्लिक कर दें.
ऐसा करने के बाद आपको उस App या Game से भविष्य में कोई Requests या Notifications नहीं आएगा.
किसी खास Friends व्दारा Game Request भेजने पर कैसे Block करेंं
अब हमें कभी कभी किसी फ्रेंड से काफी ज्यादा Requests आती है
यहाँ पर ध्यान रखें कि आप उस फ्रेंड को पूरी तरह से Block नहीं करते वल्कि Facebook पर Game Requests भेजने से ब्लाक करते हैं.
Step - 1. पिछले Steps को Follow करते हुए Settings > Blocking > Manage Blocking पर जाएँ.
Step - 2. अब निचे जाकर 'Block Invites From' खोजें. सहायता के लिए निचे का Figure देखें.
Step - 2. अब निचे जाकर 'Block Invites From' खोजें. सहायता के लिए निचे का Figure देखें.
Step - 3. अब आप उस बॉक्स में उस फ्रेंड का नाम लिखें जिसे आप Game Requests भेजने से ब्लाक करना चाहते हैं. अब उस फ्रेंड का नाम आपने पर उस पर क्लिक कर दें और अब से आपको कोई भी
Game Requests नहीं भेज पायेगा.
loading...
0 comments:
Post a Comment