Blogging

How to create a website blog in Hindi [ब्लाग को कैसे बनायें ]

 फ्री मे ब्लाग बनाकर पैसे कैसे कमायें ! 

 
आज के पोस्ट मे मै आपको ब्लाग बनाने के बारे मे बताने जारहा  हुँ!
आप सभी सोचते है कि ब्लाग बनता कैसे है ? 
ये बहुत ही जटिल काम है लेकिन ऐसा नही है! 
आप इस पोस्ट को फ़ालओ करके आसानी से ब्लाग बना सकते है !


प्रश्न आता है कि आप ब्लाग क्यों बनाना चाहते है ?
  1.  आप आनलाईन बिजनेस करना चाहते है ?
  2.   इन्ट्रनेट से पैसा कमाना चाहते है ?
  3.  आप अपनी जानकारी दुनिया  के साथ शेयर करना चाहते है ?

ब्लाग बनाने के लियेंं किस चिज की जरुरत होती है !
  1. Gmail Account
  2. Computer
  3. Internet Service
आप को इन चीजों की जरुरत है ! तो सबसे पहले इन जरुरत को पुरा करें

यदि आपके पास कम्प्यूटर नही है तो आप मोबाईल से भी ब्लाग चला सकते है !

Step - 1

सबसे पहले आप www.blogger.com पर जाये और अपने E-mail Id से Login करें !

यदि Email है तो Login करे अन्यथा अपनी एक Email बना लें


Step - 2 

Login करने के बाद आपके सामने एक विडों खुलेगी !
आप उसमे New Blog पर क्लिक करेंं !



Step - 3

अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको ब्लाग का Tittle , ब्लाग का पता (url) भरना होगा !


इन सभी को भरने के बाद आपको Create blog पर क्लिक करने है !


अब आपका ब्लाग बन गया है ! 


यदि आप अपने पसन्द का Domain लगाना चाहते है !

यदि आप इस तरह के www.thatfor.com , www.pcgyans.com आदि चाहते है तो आप  यहाँ क्लिक करके Domain Reg. करे !

Bigrock से Domain खरिदें ( India's No. 1)


loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.