गलत मेल सेन्ड हो जाने पर उसे कैसे वापस लेंं ?
आप या मेरे व्दारा किसी व्यक्ति को कोई गलत मेल भेज दी जाती है !
भेजना कुछ होता है और भेज कुछ देते है ! जिससे परेशानी उठानी पडती है! यदि सेम्प्ल मेल चला जाये तो कोई दिक्कत नही होती है ! वही कोई Personal मेल चला जाता है तो बहुत ही परेशानी होती है !
इस परेशानी मे सभी ये चाहते है कि काँश वो मेल न गया होता !
इस समस्या को ध्यान मे रखते हुए आज की पोस्ट लिख रहा हुँ !
ह्म सभी ज्यादा तर Gmail का ही प्रयोग करते है ! जो हमारे व्दारा भेजे गये मेल को 30 सेकेन्ड के भितर रद्द करने की प्रक्रिया देता है!
जिस के बारे मे सायद ही कोई Gmail User जानते होगें !
अब ह्म चलते है मेल को रद्द करने के प्रक्रिया पर -
Step - 1
- सबसे पह्ले आप अपने Gmail को लागईन करेंं !
- उसके बाद आप दाहिनी ओर Setting पर क्लिक करे !
- Setting का मीनू खुलने के बाद आप General के टैब पर क्लिक करें !
इसे भी पढें -
- अब चलाये एक मोबाईल मेंं दो Facebook , Whatsapp आदि !
- Smartphone के प्रोसेसर के बारे में !
- Windows 7 मे {Window is not Genuine } के मैसेज को कैसे हटायें !
- Whatsapp के कुछ मजेदार Tricks
- Whatsapp मे Last Seen , Typing को कैसे छुपायें !
- Whatsapp के Images , Videos को कैसे बिना किसी App के Gallery मे छुपायें !
- Google Assistant के बारे मे जानें !
Step - 2
अब आपके सामने बहुत से Option मिलेगे!
- सबसे पहले आप General पर क्लिक करें!
- अब आप Enable UNDO Send को ✔ करेंं !
- अब आप Send Cancellation मे 30 सेकेन्ड का समय निर्धारण करें !
Step - 3
अब आप Save Change पर क्लिक करें !
Step - 4
अब जब भी किसी को भी कोई मेल सेन्ड करेंंगे तो 30 सेकेन्ड तक उसे UNDO करने के Option आपके Gmail के Window पर दिखाई देगा !
आप उसे तुरनत उस मेल को रद्द कर सकते है !
इस तरह से आप यदि कोई भी मेल गलत या गलत व्यक्ति को भेज दे तो आप उसे तुरन्त रद्द कर सकते है ! इस तरह हमे कोई अफसोस भी नही रहे गा कि मेरे Personal Information किसी गलत के हाथो मे न चढ जायें !
दोस्तो मेरी यह पोस्ट आपको पसन्द आया होगा !
इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ शेयर करेंं और उनको भी इसका लाभ लेने मे मद्द करें !
loading...
0 comments:
Post a Comment