
Google Allo ( Google Assistant ) लांच हो चूका है और आप जरुर जानना चाहते होंगे
Google Allo ( Google Assistant ) एक Messaging App है जो बिलकुल Messanger तथा Whatsapp की तरह काम करता है लेकिन कई मायनो में इससे बेहतर.
अगर आपने अभी तक Google Allo ( Google Assistant ) के बारे में नहीं जाना है और इसके बारे में जानने को उत्सुक हैं तो ये पोस्ट बिलकुल आपके लिए है
Google Allo App (Google Assistant) In Hindi
जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है कि Google Allo ( Google Assistant ), इन्टरनेट की सबसे बड़ी कंपनी गूगल के द्वारा लांच किया गया है जो अपने बेहतरीन Features के लिए ट्रेंड में है.
वास्तव में ये App बेहतरीन है क्योंकि इसके पहले दिन से ही मैं इससे जुड़ा हुआ हूँ और इसके तरह तरह के आप्शन को समझ रहा हूँ.
Google Allo ( Google Assistant ) इसी जानकारी को मैं आप सभी के साथ शेयर करूँगा ताकि आप भी इस बेहतरीन App का भरपूर आनंद उठा सकें.
Google Allo ( Google Assistant ) इसी जानकारी को मैं आप सभी के साथ शेयर करूँगा ताकि आप भी इस बेहतरीन App का भरपूर आनंद उठा सकें.
1. Google Allo ( Google Assistant ) किस तरह काम करता है ?
Google Allo ( Google Assistant ) एक Messaging App से भी बढ़कर अपनी एक अलग खासियत रखता है.
न्यूज़ पढ़ सकते हैं, ट्रांसलेट कर सकते हैं और भी बहुत कुछ जिसे आप इसके उपयोग करने के बाद सिख सकते हैं.
2. Google Allo ( Google Assistant ) Smart Reply करता है
Google Allo ( Google Assistant ) अपने समार्ट रिप्लाई के लिए काफी सराहा जा रहा है. ये आपके पिछले रिप्लाई के द्वारा आपको सही Suggestions देता है.
जब आप कोई चीज करते हैं या कोई मेसेज पाते हैं तो इसके अनुसार आपको कुछ आप्शन दिया जाता है जिसे चुनकर आप बिना लिखे शीघ्र ही रिप्लाई कर सकते हैं.
3. Google Allo ( Google Assistant ) कैसे Download करें ?
Google Allo ( Google Assistant ) एंड्राइड उपयोगकर्ता के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और आप इसे काफी आसानी से अपने एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं
डाउनलोड कर लेने के बाद आप इसे ओपन करें तथा यहाँ पर आपको सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर माँगा जायेगा, उसे इंटर करें.
इसे भी पढें -
- अब एक फोन मेंं एक ही तरह के दो Apps (Facebook,Twitter etc,) चलायें
- Facebook की सुरछा को ध्यान मे रखें ! जाने ये बातें
- Android Phone के Top 10 Acessoriess जिनहे हर कोई पसन्द करते है!
- Free मे 1 साल के लिये Antivirus पाने के तरिकें
- Mobile Phone को बनायें अपने Laptop का Remote
- Google Chrome के बारे मे
- घर बैठे पैसा कैसे कमायें
- Android के बारे मे समपूर्ण जानकारी
- जाने Facebook चलाने के Shortcut
इसके बाद आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड आये जिसे आपको अगले स्क्रीन में इंटर करना है.
इसके बाद आपको अपना प्रोफाइल फोटो खींचकर या गैलरी से अपलोड करना है
तथा इसके बाद निचे अपना नाम इंटर करके Next पर क्लिक करना है.
अब आपको निचे के फिगर जैसा स्क्रीन दिखाई देगा जो की Google Assistant है. आप यहाँ पर कुछ भी लिखकर रिप्लाई पा सकते हैं. साथ ही आप मेसेज भी भेज सकते हैं तथा ग्रुप चैट भी क्रिएट कर सकते हैं.
4. Google Allo ( Google Assistant ) Incognito Mode Support करता है.
इसके बेहतरीन Features में से ये भी एक है की ये Incognito Mode सपोर्ट करता है. अर्थात जब आप Incognito मोड ऑन कर देंगे तो ये आपका कोई भी चैट या अन्य चीज सेव कर के नहीं रखेगा.
जो की शायद कोई और App में ऐसे सुविधा दी गयी है .
हाँ, अगर आप किसी भी चीज का ट्रांसलेट किसी भी भाषा में करना चाहते हैं तो ये आपके लिए ट्रांसलेट भी कर सकता है.
5. Google Allo ( Google Assistant ) Translate करें
हाँ, अगर आप किसी भी चीज का ट्रांसलेट किसी भी भाषा में करना चाहते हैं तो ये आपके लिए ट्रांसलेट भी कर सकता है.
जैसे की मैं निचे के फिगर में लिखा है " Translate How Are You in Hindi " और हमें तुरंत ही जवाब मिला " क्या हाल है "
6. Google Allo ( Google Assistant ) Alarm लगायें
आप इस बेहतरीन अप्प के द्वारा सिर्फ बोलकर या लिखकर अलार्म सेट कर सकते हैं.
7. Google Allo ( Google Assistant ) के साथ Entertain भी कर सकते हैं.
इसके लिए आपको वहां पर लिखना है "I'm Bored" और ये आपके सामने कुछ आप्शन ला देगा.
यहाँ आपको विडियो, गेम, फनी फैक्ट्स, जोक्स इत्यादि का आप्शन मिलता है जिसपर क्लिक करके आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं.
8. Google Allo ( Google Assistant ) में @google से Search कर सकते हैं.
अगर आप किसी चीज के बारे में कुछ Search करना चाहते हैं तो भी आप इस अप्प का प्रयोग कर सकते हैं. आपको @ के बाद वो चीज लिखना है जिसके बारे में आप Search करना चाहते हैं और ये आपके सामने Result देगा.
loading...
0 comments:
Post a Comment