Whatsapp Tricks

How to enable Two Step Verification In Whatspp in Hindi [वाटसप्प को हैक होने से बचाने के लियेंं वेरिफिकेशन चालू करें ]

Whatsapp को हैक होने से बचाने के लिये Two Step Verification चालू करें :- 

 Whatsapp के Beta virsion मे बहुत से Feature उपलब्ध है !
उनही मे से एक Two Step Verification है !


Whatsapp ने Security को ध्यान मे रखते हुए एक नई सेवा प्रदान कर रही है ! जो Two Step Verification के नाम से जाना जाता है ! इस सेवा का प्रयोग हम सभी सिर्फ Gmail पर किया करते है ! लेकिन अब Whatsap पर भी इस सेवा का प्रयोग किया जा सकता है ! इस सेवा को Whatsapp ने हाल ही मे लान्च किया है ! 

पहले आपके Whatsapp डाटा चोरी होने का डर बना रहता था ! कोई भी आपके Personal Photo , Message , को देख सक्ता था ! मगर इस सेवा कि वजह से कोई भी hacker आपकी Personal Data से छेडखानी नही कर सकता है!

आपको two Step verification को चालू करने पर आपको अपना Email भी एड करना पड्ता है !

जिससे आप अपना 6 अकों  का पासर्वड भुल जायें तो फिर से प्राप्त किया जा सकें !

 आइये जानते है कि इस सेवा का प्रयोग / लाभ कैसे ले - और अपने Whatsapp को Hack होने से कैसे बचायें !

इस सेवा को चालू करने के लिए आपको Whatsapp Beta virsion को डाउनलोड करना होगा !
क्योकि यह सेवा सिर्फ Beta Virsion पर ही उपल्बध है !

इसे भी पढें - 


Step - 1

  1. सबसे पहले आप अपने Whatsapp को Open करें !
  2. अब आप अपने Whatsapp के Setting मे जायें !
  3. Setting मे जाकर Account पर क्लिक करें !
  4. Account पर क्लिक करते ही आपके सामने Two Step Verifiation दिखाई देगा !
  5. Two Step Verification को क्लिक करने के बाद Enable पर क्लिक करें !



Step - 2 

  1. Enable पर क्लिक करते ही आपसे आपका मोबाईल नम्बर मानगा जाये गा ! आप अपना मोबाईल नम्बर को जोड दें !
  2. अब आपके मोबाईल पर 6 Digit का Password आयेंगा ! उस Password को डाल कर Conform करें !
  3. अब आप Next पर क्लिक करें !
  4. Next पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका Email पुछा जायेगा !
  5. आप अपना Email को जोड कर Done पर क्लिक करें !


अब आप जब भी अपना Whatsapp कही पर Regesterd करेंगे तो आपसे Two Step Verification Password पुछा जायेगा ! जिसमे आपको 6 Digit का Password Conform करना होगा !




आप अपना Email Id जरुर Add करें ! जिससे आपको अपने account को  Recover करने मे आसानी होगी !



यदि आप अपना Password भुल जायेग़ें तो कया होगा ! 

  •  यदि आप एक बार इस सेवा को चालु कर लिया है तो आप इस को बन्द करदेते है तो फिर से आप 7 दिने के भीतर चालू नही कर सक्ते है !
  • 7 दिन के बाद भी आपसे आपका Password पुछा जायेगा ! यदि आपको याद नही रहेगा तो आपका पुराना Data नही मिलेगा !
  • आप Password Forget होने पर 30 दिन तक Account Verify नही करते है तो आपका Whatsapp Account Delete हो जायेगा !
 तो अब अपना Password ध्यान से रखना पडेगा ! अन्यथा Whatsapp से हाथ धोना पडेगा !

loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.