दोस्तों आज की पोस्ट मे मै आपको SEO कैसे करे इस बारे मे आप को थोडा Knowledge देना चाहता हूँ ! ब्लाग को High Rank देने के लिये वैसे बहुत से तरिके है उन ही मे से बहुत Popular SEO है ! तो दोस्तो आज हम सभी SEO कैसे करें ? इस बारे मे अपनी Knowledge को बढायें !
हम सोचते है कि हमारे Blog/Website की Traffic बढ जाये लेकिन इसको बढाने के लिये हम बहुत से तरिके अपनाते है ! Web/Blog Traffic बढाने मे Social Traffic , Organic Traffic तथा Referral Traffic सामिल है !
1. आप Social Traffic को जानते ही होगें मुझे लगता है कि इस को बताने की जरुरत नही पडेगी !
2. रही Organic Traffic तो इस को हम अपनी भाषा मे कहे तो जो Traffic हमे Google या और कोई Search Engine से होता है उसे हम Organic Traffic कहते है ! अनुभवि का माने तो यह सबसे अच्छी Traffic होती है ! यह Blog या Website का सबसे अच्छा Traffic Source है !
Search Engine Optimize जानने से अच्छा हम पहले Organic Traffic और Search Engine के बारे समपूर्ण जान्कारी ले! यह Organic Traffic Search Engine के साथ मिल कर काम करता है ! Google तथा Other Search Engine मे Search करने के बाद जो Search Result हमारे सामने पेश करता है ! Google तथा Other Search Engine कुछ Complex Factor को ध्यान मे रख कर Search करते है जो Particular Query मे सबसे best और उत्तम होता है तो Search Engine उस को उसके ही हिसाब से Rank बना कर Seach Results मे Display ( दिखाता ) है !
उदाहरण के तौर पर हम कोई भी Sentence को Search करते है जैसे- HOW TO USE SEO ? यदि आप इस को या कोई भी Topic या Sentence को Google or Other Search Engine मे Search करने पर आप के Search Result मे हजारों की सख्याँ मे Page दिखाई देगें !
हम उनमे से उन को Click करते है जो Top यानि सबसे ऊपर होते है ! तकरिब्न सभी Visitors Top Page को ही Open करते है ? इस से सारा Traffic तो Top Page वालो को चलाजाता होगा ! इसको ध्यान मे रखते हुये Google और other Search Engine ने कुछ Rule बनाकर कार्य करते है जो की बहुत से Factors को ध्यान मे रखते हुये Search Result को Display करता है !
अब आप सभी लोगो के ध्यान में आता होगा कि जो Search Engine मे Search Factor क्या है ? तो मै आपको बता दु कि कुछ Expert कहते है कि इसको यह मानते है कि Search Result मे उस Topic के समान और मिलता जुल्ता ही Page और Topic को दिखाता है !
दोस्तो अब आप जान गये होगे की Organic , Search के बारे मे जान ही गये होगें तो आईये अब हम जानते है कि
SEO क्या है ?
अब बात करे कि Website / Blog की Traffic को Increase करने के लिये सबसे पह्ले हम SEO करनी पडती है ! अब हम सभी यह सोचते है कि SEO को कैसे करें और हमारी Website / Blogs की Traffic कैसे बढे लगभग सारे लोग यही सोचते है कि मेरे Page की Rank सबसे Better हो !
SEO के प्रकार कितने है ?
आमतौर पर SEO को निम्न दो भागो मे विभाजित किया गया है ! जो निम्न है !
1. On Page :- इसमे अच्छे तौर पर अपने WebPage पर कार्य करके उसको Search Engine मे एक बेहतर Rank दिलाना आदि आता है !
जैसे - आपके Page Content की Quality , उसमे उपयोग हुये Keyword , आपके Page का Title तथा Tags पर निर्भर होता है !
2. Off Page :- जैसे कि आप कोई भी Social Media , Forums , Promotional तथा Guest Post से जो गतिविधि उतपन्न होता है वो OFF PAGE कहलाता है !
SEO के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य !
मेरे अनुभवों से हमे कुछ बातो को ध्यान मे रख कर हमे Search Engine Optimize करने चाहियें ! जो हमे बहुत ही बेहतर Rank प्रदान करते है ! आप को भी इन बातो को ध्यान मे रखना चाहियें ! जो निम्न है :-
- Quality Content बनाना !
- Content मे Keyword का प्रयोग करना !
- Visual Content (Image , Videos) का प्रयोग करना !
- Hyperlink का प्रयोग करना !
- Backlink का प्रयोग करना !
- Domain Name और Hosting करना !
- Page Link ( Permalink) पर ध्यान देना !
loading...
0 comments:
Post a Comment