Facebook वर्त्तमान समय का सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली Social Sites है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि हम हर जगह इसका उपयोग करते हैं.

Privacy के लिहाज से ये जरुरी है कि किसी दुसरे के Computer या Mobile में इसे चलाने के बाद इसे Log Out कर दिया जाये.
लेकिन सोचिये अगर क्या हो अगर इसे हम Log Out करना भूल जाएँ ? या किसी Cyber Cafe में फेसबुक चलाकर इसे Log Out करना भूल जाएँ ?
Step 1. अपने फेसबुक अकाउंट में Log In करें.
Step 2. अब सबसे ऊपर Notification Bar के सबसे लास्ट वाले Arrow क्लिक करके Settings पर क्लिक करें.
Step 3. वहां पर Security Tab पर Click करें. आप चाहें तो Directly यहाँ से Click करके Security Tab में जा सकते हैं.

Step 4. अब "Where You're Logged In" के Edit आप्शन पर क्लिक करें. यहाँ पर आपको वो सभी Devices के Information मिल जाएगी जिससे आपने Log In किया है.

Step 5. अब आप चाहें "End All Activity" आप्शन पर क्लिक करके एक साथ सभी Devices से Log Out हो सकते हैं. या फिर आप जिस Device से Log Out होना चाहते हैं उसके निचे वाले आप्शन "End Activity" पर क्लिक करके Facebook Log Out हो सकते हैं.

Privacy के लिहाज से ये जरुरी है कि किसी दुसरे के Computer या Mobile में इसे चलाने के बाद इसे Log Out कर दिया जाये.
लेकिन सोचिये अगर क्या हो अगर इसे हम Log Out करना भूल जाएँ ? या किसी Cyber Cafe में फेसबुक चलाकर इसे Log Out करना भूल जाएँ ?
- Logout कैसे करेंं
Step 1. अपने फेसबुक अकाउंट में Log In करें.
Step 2. अब सबसे ऊपर Notification Bar के सबसे लास्ट वाले Arrow क्लिक करके Settings पर क्लिक करें.
Step 3. वहां पर Security Tab पर Click करें. आप चाहें तो Directly यहाँ से Click करके Security Tab में जा सकते हैं.

Step 4. अब "Where You're Logged In" के Edit आप्शन पर क्लिक करें. यहाँ पर आपको वो सभी Devices के Information मिल जाएगी जिससे आपने Log In किया है.

Step 5. अब आप चाहें "End All Activity" आप्शन पर क्लिक करके एक साथ सभी Devices से Log Out हो सकते हैं. या फिर आप जिस Device से Log Out होना चाहते हैं उसके निचे वाले आप्शन "End Activity" पर क्लिक करके Facebook Log Out हो सकते हैं.
- Mobile पर Logout कैसे करें
Step 1. m.facebook.com पर जाकर अपने फेसबुक अकाउंट में Log In करें.
Step 2. अब सबसे निचे स्थित Settings & Privacy वाले आप्शन पर क्लिक करें. सहायता के लिए Figure देखें.
Step 3. वहां पर स्थित Security Tab पर Click करें.
Step 4. अब "Active Sessions" आप्शन पर क्लिक करें. यहाँ पर आपको वो सभी Device के Information मिल जाएगी जिससे आपने Log In किया है.
Step 5. अब आपनें अनुसार जिस-जिस Device से Log Out होना चाहते हैं उसके चैक बॉक्स को ✔ सिलेक्ट कर दें और सबसे निचे आकर Remove Selected पर क्लिक करें इस प्रकार आप वो सभी Device से Log Out हो जायेंगे जिससे आप होना चाहते हैं.
loading...
0 comments:
Post a Comment