Intresting Fact

Info About Bhuvan App in Hindi [इंडियन भुवन मैप]

अभी तक आप भारत में कोई भी मैप (Map) देेखने के लिये गूगल मैप (Google Map) का सहारा लेते हैं, लेकिन अब इस क्षेञ में गूगल के साथ-साथ भारतीय भुवन सॉफ़्टवेयर (Bhuvan Software) भी आ गया है। जिसमें गूगल केे मुकाबले कई खूबियॉ हैं तो क्‍या आप जानना नहीं चाहेंगे- 

What is Bhuvan Map in Hindi  - भुवन के बारे में रोचक जानकारी 

सबसे पहले आपको इसके नाम के बारे में बता दें कि इसका नाम है "भुवन" (Bhuvan) जो बडा सोच समझकर रखा गया हैै,
इसका अर्थ दुनिया या ब्रह्मांड (Universe) जहॉ मानव रहता हो, अब बात करते हैं इसकी ख्‍ाूबियों के बारे में -

यह भी पढें - बिना इंटरनेट यूज़ करें गूगल मैप

  • भुवन को इसरो यानि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) द्वारा बनाया गया हैै।
  • भारतीय भुवन सॉफ़्टवेयर (Bhuvan Software) को बनाने में लगभग 6 साल का समय लगा है।
  • भुवन 2डी और 3डी दोनों में उपलब्‍ध है।
  • गूगल मैैप और विकीमैपिया (wikimapia) के मुकाबले भुवन की अपनी खूबियां है। जैसे -
    • भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) के लगभग 1.5 लाख डाकघरों (Post Offices) को भुवन से जोड़ा हैं।
    • इससे डिजास्‍टर मैनेजमेंट सर्विस (Disaster Management Service) को भी जोडा गया हैै।
    • भुवन टूरिज्म सर्विस (Bhuvan Tourism Service) में आपको देेश के अलग-अलग हिस्‍सों के पर्यटन स्‍थलों (Sightseeing) के बारे में जानकारी मिलेगी।
    • इसके अलावा आप भुवन स्मार्ट ट्रैकिंग (Bhuvan Smart Tracking) से अपने किसी भी व्हीकल (Vehicle) को ट्रैक कर सकते हैंं।
    • इसके अलावा टोल इनफार्मेशन (Toll Information) और ग्राउंडवाटर (Groundwater) जैसी जानकारियॉ भी आपको भुवन पर मिल जायेंगी। 
  • भुवन की एड्रायड एप्‍प है, जिसे आप गूगल प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन अगर चाहें तो भुुवन को केवल वेब ब्राउजर में भी चलाया जा सकता हैै।
  • इसमें देेश के 300 से भी ज्‍यादा शहरों की हाई रेजोल्यूशन तस्‍वीरें मौजूद हैै, जो किसी भी ऊॅॅचाई सेे देखी जा सकती हैै।
  • भुवन में मैप देखने के लिये कई मोड दिये गये हैं, जिसमें Satellite, Hybrid, Terrain मुख्‍य हैं।
  • भुवन का अंतरजाल यानि वेबपेज पता है - http://bhuvan.nrsc.gov.in
loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.