Android Tricks

BHIM App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने और उसे आसान बनाने के लिए शुक्रवार को आधार आधारित एप लॉन्च किया. इस एप का नाम भीम है (भारत इंटरफेस फॉर मनी), जो यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) तथा यूएसएसडी (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंटरी सर्विस डेटा) का नया संस्करण है.







ये एप इस वक्त सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

Download Now




एप लॉन्चिंग के मौके पर मोदी ने कहा कि भीम एप का इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसे चलाने के लिए अंगूठा ही काफी है. सरकार एक नया सिक्योरिटी फीचर लॉन्च करने पर काम कर रही है, जिसका इस्तेमाल कर बिना फोन या इंटरनेट के लेनदेन किया जा सकेगा.
   BHIM- screenshot




   BHIM- screenshot


   BHIM- screenshot


   BHIM- screenshot



   BHIM- screenshot


   BHIM- screenshot



   BHIM- screenshot



उन्होंने कहा, “चाहे वह स्मार्टफोन हो या 1,000-1,200 रुपये का फीचर फोन, भीम को इस्तेमाल किया जा सकता है. इंटरनेट कनेक्शन की कोई जरूरत नहीं है. किसी को केवल अंगूठे का इस्तेमाल करने की जरूरत है. एक समय था, जब निरक्षर को ‘अंगूठा छाप’ कहा जाता था. अब समय बदल गया है. अब आपका अंगूठा ही आपका बैंक है.”

उन्होंने नए एप को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को समर्पित करते हुए कहा, “डॉ.अंबेडकर का मंत्र गरीबों को ऊपर उठाने के लिए काम करना है और प्रौद्योगिकी की सबसे बड़ी ताकत यह है कि यह गरीबों को सशक्त कर सकती है.”.

इसे जरुर पढें :- 

loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.