Antivirus

1 year Free Antivirus for Window Pc

डेस्कटॉप या लैपटॉप को हैकिंग से बचाने के लिए आपके पास एंटीवायरस होना बेहद अहम है। एंटीवायरस, पेन ड्राइव और दूसरी एक्टसर्नल डिवाइसेस से आने वाले वायरस और मालवेयरों से भी आपकी डिवाइस को सुरक्षित रखता है। आपको बता दें कि आप ऑनलाइन फ्री एंटीवायरस अपनी पीसी या लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं। कई फ्री एंटीवायरस ऐसे होते हैं जो 1 महिने के बाद ही लाइसेंस कोड मांगने लगते हैं। साथ ही ये ठीक से वायरस को स्कैन नहीं कर पाते।
Related image



लेकिन मै आप को एक ऐसा  एंटीवायरस है जिसकी सर्विसेस 1 साल तक फ्री में इस्तेमाल की जा सकती हैं।


इसे भी पढे :




कैसे ले लाभ : 

1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप में अवास्त एंटीवायरस इंस्टॉल करना होगा। यह बिल्कुल फ्री है।


Download Now

2. इसके बाद अवास्त की वेबसाइट पर जाएं और वहां दिए गए रजिस्ट्रेशन फार्म को भर दें। इसमें आपको मेल आईडी, नाम आदि भरना होगा।
Register Now
Open and Regestration


3. फिर नीचे की तरफ एक बटन दिया गया होगा। जिसपर आपको क्लिक करना है। इसके 30 मिनट बाद आपकी मेल आईडी पर लाइसेंस की भेज दी जाएगी। इससे संबंधित एक मैसेज भी नीचे दिया गया होगा। 

4. अगर आपके इनबॉक्स में मेल न आए तो एक बार स्पैम मेल चेक करें। 

5. ट्रायल पीरियड के बाद आप इस लाइसेंस की को डालकर एक साल तक फ्री एंटीवायरस इस्तेमाल कर सकते हैं।
loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.