3G to 4G

VOLTE क्या है ? ये किस-किस फोन मे स्पोर्ट करता है Reliance Jio ने इसका लिस्ट Launched की है !

रिलायंस जिओ 4G सर्विसेस इंडिया में लांच के बाद रिलायंस ने VoLTE सपोर्ट करने वाले डिवाइसेज की लिस्ट भी जारी की है। इस लिस्ट में 50 स्मार्टफोन हैं। जो इंडिया में VoLTE को सपोर्ट करते हैं। VoLTE क्या है...
VoLTE का फुल फॉर्म है Voice Over LTE जिसका मतलब है कि आप 4G LTE नेटवर्क पर HD वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें कॉल के समय आवाज क्लियर और एक्यूरेट आती है।
जिओ 4G पर कैसा होता है वॉइस कॉल्स?
जिओ 4G पर Voice Calling आपके डिवाइस के 4G नेटवर्क की स्ट्रेंथ पर निर्भर करता है। अगर आप रिलायंस जिओ यूज कर रहे हैं तो VoLTE ही Voice सर्विसेज की प्राथमिकता में रहेगा। अगर नेटवर्क वीक हो जाता है तो यूजर को ऑटोमेटिकली 2G/3G सर्विस मिलना शुरू हो जाती है।
ऐसे चैक करे कि आपका डिवाइस जिओ 4G सपोर्ट करता है या नहीं?
                                            
                                         

जिन डिवाइसेज में भी VoLTE होगा, उन्हें रिलायंस जिओ 4G नेटवर्क में HD कॉलिंग मिलेगी। अपने स्मार्टफोन में VoLTE सपोर्ट जानने के लिए पहले आपको यह जानना होगा कि आपके स्मार्टफोन में प्रोसेसर कौनसा है। जिन डिवाइस में भी Qualcomm Snapdragon 400, 412, 415, 430, 615, 616, 617, 618, 620, 800, 801, 805, 808, 810 और 820 है, वह सभी VoLTE और इसके कस्टमाइजेशन फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। वहीं Apple iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPhone 6S Plus सभी VoLE सपोर्ट करते हैं।
loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.