Whatsapp Tricks

Whatsapp के पसन्दिदा Message को सुरछित रखें

आपने देखा होगा WhatsApp पर Star ✰ Message को


 WhatsApp दिन प्रतिदिन नयी ऊंचाईयों को छू रहा है और इसके सफलता को हम अनदेखा नहीं कर सकते हैं. हाल ही में इसने नएUpdate के साथ Videos, Images, Audios के साथ साथ Documents भेजने का भी आप्शन दे दिया है.
मुझे पूरा विश्वास है आप इसका खूब फायदा उठा रहे होंगे क्योंकि WhatsApp के द्वारा Documents भेजना वास्तव में बिलकुल सरल और एक सराहनीय अपडेट है. WhatsApp से संबंधित और ढेर सारे Posts पढने के लिए यहाँ क्लिक करें. 
WhatsApp Star Message Ke Bare Me Janen Hindi Main.
WhatsApp पर हमें अपने दोस्तों के द्वारा कुछ ऐसे चीज (Videos, Images, Audios के साथ साथ Documents) प्राप्त होते हैं जो काफी अच्छे होते हैं ऐसे में हम चाहते हैं कि इसे Save कर लिया जाये ताकि हम इसे बाद में देख सकें.
WhatsApp Tricks in Hindi
परन्तु हम सभी जानते हैं कि हमें जैसे-जैसे नए चीज (Videos, Images, Audios के साथ साथ Documents) प्राप्त होते हैं, पुराने चीज पीछे चले जाते हैं और कभी-कभी इतना पीछे चले जाते हैं कि उन्हें खोजना काफी मुश्किल होता है. 

इस स्थिति में हम WhatsApp Star✰ का बेहतरीन फायदा उठा सकते हैं. क्योंकि यह वह सुविधा है जिसके द्वारा हम कोई भी Message Videos, Images, Audios के साथ साथ Documents को Star ✰ कर सकते हैं जिससे यह हमारे Favorite Box में शामिल हो जाता है और इसे हम वापस उस Box में जाकर काफी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.


कैसे WhatsApp में Videos, Images, Audios के साथ साथ Documents को Star कर सकते हैं.

  • ➤ WhatsApp Message को Star ✰ कैसे करें ? 
➧  अपना WhatsApp Application को खोलें तथा आप उस Message (Videos, Images, Audios के साथ साथ Documents) पर जाएँ जिसे आप Star करना चाहते हैं. जैसा कि हमने निचे के Figure में एक Image" " को Star करना चाहते हैं.


➧   अब उस Message पर आप कुछ देर तक Tap (दवाएं) करें जब तक कि वह नीले रंग के साथ Select न हो जाये.


                                            

➧  अब आप सबसे ऊपर में एक Star का चिन्ह देखेंगे, उस पर क्लिक कर दें. आपका Message Star हो चूका है और अब यह आपके Star Box में Store हो जायेगा. सहायता के लिए निचे का Figure देखें.

अब जब आपका Message (Videos, Images, Audios के साथ साथ Documents) Star हो चूका है तो इसे अब कैसे खोजें ?


इसे खोजने के लिए निचे के Steps को Follow करें.


जरुर पढें - 
  1. Whatsapp Group कैसे बनायें
  2. Whatsapp पर Bold  , Italic , Strike Through  आदि मे कैसे लिखे
  3. Whatsapp के Data को Facebook पर Share होने से रोके
  4. अपने Google Chrome पर बिना Internet के Game खेले 
  5. कैसे 1 GB के File को 10 Mb मे करे
  6. अपने कम्प्यूटर की तरह अपने मोबाईल में Recycle Bin तैयार करे
  7. जाने CPU के अन्दरुनी भाग



  • ➤ WhatsApp में Starred ✰ Message को कैसे देखें ?
➧  अपने WhatsApp के Homepage पर जाएँ अर्थात वो मुख्य Page जो पहली बार WhatsApp Open करने पर आपको दीखता है. यहाँ पर आपको सबसे ऊपर के दायें कोने में तीन Dots दिख रहा होगा. इस पर क्लिक करें.



➧  आपके सामने आप्शन के एक List खुलेगी जिसमे एक 'Starred Messages' होगा इस पर क्लिक करें. सहायता के लिए निचे का Figure देखें.



➧ आपने जिस Message (Videos, Images, Audios के साथ साथ Documents) को Star किया था वो सभी आपको यहाँ पर दिखेंगे.



और यह तब तक आपके इस List में रहेंगे जब तक आप इसे पुनः Un-star न कर दें. WhatsApp Message को Un-star करने के लिए निचे के Steps Follow करें.


  • ➤ WhatsApp Message को Un-Star कैसे करें ?

➧   सबसे पहले आप ऊपर के Steps अपनाकर 'Starred Messages' में जाएँ जहाँ आपको Star Message दीखता है.


➧  अब आप जिस Message को Un-Star करना चाहते हैं उस पर कुछ देर Tap करें जब तक वह नीला न हो जाये.





फिर आप ऊपर के Un-star बाले आप्शन पर क्लिक कर दें और और आपने सफलतापूर्वक WhatsApp Message को Un-star कर दिया है.
loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.