Android Tricks

OTG Cable क्या है ? जाने इसके प्रयोग !




जिस तरह USB Cable होता है और इससे ढेर सारे काम होते हैं जैसे की चार्जिंग, डाटा ट्रांसफ़र और भी बहुत सारे कुछ उसी तरह OTG Cable होता है जिसका पूरा नाम On-The-Go है.

ये OTG Cable बड़े है काम की चीज है जिससे आप अपने मोबाइल के साथ ढेर सारे महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं जिन्हें मैं निचे आपको विस्तार से बताऊंगा.

OTG Cable लगभग USB Cable के तरह ही होता है लेकिन काम में ये कहीं इससे बहुत ज्यादा उपयोगी है.

तो आइये सबसे पहले जानते हैं OTG Cable क्या है ?

  • What is OTG Cables ?
OTG Cable एक तरह का केबल है जिसे आप निचे के फिगर में देख सकते हैं. इसका एक सिरा आपके मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट से तथा दूसरा किसीUSB Device से कनेक्ट होता है.





ये आपके मोबाइल से जुड़कर आपके मोबाइल को कंप्यूटर के जैसा बदल देगा जिससे आप कुछ हद तक कंप्यूटर के जैसा ही काम ले सकते हैं.

ये मोबाइल में एक USB Port को उपलब्ध करवाने में मदद करता है जिसके साथ हम कोई भी USB Device कनेक्ट करके काम में ला सकते हैं.



तो आइये जानते हैं OTG Cable के उपयोग 

1. Mobile में USB Keyboard का उपयोग करना.


हाँ, आप OTG Cable की सहायता से अपने USB Keyboard को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं और इसके बाद आप काफी आसानी से अपने मोबाइल में भी टाइप कर सकते हैं.

इसके लिए आप सबसे पहले अपने OTG Cable को अपने मोबाइल से कनेक्ट करें और इसके बाद उसमे अपने USB Keyoboard को ऐड कर दें.

इसके बाद आप किसी भी टाइप बॉक्स में जाकर आप अपने कीबोर्ड के सहायता से अपने मोबाइल में भी टाइप कर सकते हैं.

ये आपके ढेर सारे समय को बचाने में मदद करेगा.

आप निचे के लिंक से इसे काफी कम दाम में खरीद सकते हैं.




2. Mobile में USB Mouse का उपयोग करना.


आप अपने कंप्यूटर के USB माउस को अपने मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते हैं इस OTG Cable की सहायता से.

इसके बाद आप अपने मोबाइल में ठीक उसी तरह काम कर पाएंगे जिस तरह आप अपने कंप्यूटर में अपने माउस के द्वारा करते हैं.

आप काफी आसानी से एरो को इधर उधर ले जाकर क्लिक करे सकते हैं और अपने मोबाइल को कंप्यूटर के जैसा उपयोग कर सकते हैं.

इसके लिए आप सबसे पहले अपने OTG Cable को मोबाइल से जोड़ें और इसके बाद USB माउस को उससे कनेक्ट कर दें.

आप निचे के लिंक से इसे काफी कम दाम में खरीद सकते हैं.


3. मोबाइल में Pendrive का उपयोग करना.


अगर आपके Pendrive में को डॉक्यूमेंट ये कोई भी फाइल है और आप चाहते हैं कि इसे मोबाइल में ट्रान्सफर कर लिया जाये तो ये काम भी आप काफी आसानी से OTG Cable की मदद से कर सकते हैं.

ऐसा करने के लिए भी आप अपने OTG Cable को अपने मोबाइल से जोड़ने के बाद उसमे Pendrive को जोड़ दें इसके बाद अपने मोबाइल के फाइल में जाकर आप इसे कॉपी कर सकते हैं.

आप निचे के लिंक से इसे काफी कम दाम में खरीद सकते हैं.



4. मोबाइल में USB LED Light का प्रयोग करना


आपने अगर USB Light के बारे में नहीं सुना है तो आप निचे के फिगर में इसे देख सकते हैं. आप इस USB LED Light की मदद से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से इसे ऑन करके काम कर सकते हैं.

वैसे तो ये पहले सिर्फ लैपटॉप या कंप्यूटर में कनेक्ट कर सकते थे परन्तु आप OTG Cable के मदद से आप अपने मोबाइल में भी इसका प्रयोग कर सकते हैं.

इसके लिए आप अपने OTG Cable को अपने मोबाइल से कनेक्ट करने के बाद इससे आप USB Light को कनेक्ट कर दें.

आप निचे के लिंक से इसे काफी कम दाम में खरीद सकते हैं.




5. एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल को चार्ज करना.


अगर आप कहीं दूसरी जगह गए हैं और आपके पास चार्जर नहीं है तो आप OTG Cable तथा USB Cable के मदद से आप किसी दुसरे मोबाइल से भी अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं.

इसके लिए आप जिस मोबाइल से अपने मोबाइल को चार्ज करना चाहते हैं उसमे OTG Cable कनेक्ट करें और इसके बाद उससे USB केबल कनेक्ट करने के बाद इसे अपने मोबाइल से कनेक्ट कर दें.

इस प्रकार आपका मोबाइल चार्ज होने लग जायेगा.

आप निचे के लिंक से इसे काफी कम दाम में खरीद सकते हैं.



6. मोबाइल में External Hard Drive का उपयोग करना.


आप अपने मोबाइल में हार्ड ड्राइव भी कनेक्ट कर सकते हैं. आप सभी जानते हैं की कंप्यूटर के लिए हार्ड ड्राइव 500Gb, 1Tb तथा 2 Tb तक उपलब्ध है.

इस External Hard Drive को आप OTG Cable की मदद से आप अपने मोबाइल में कनेक्ट कर सकते हैं तथा उससे फाइल को कॉपी पेस्ट तथा कुछ प्ले भी कर सकते हैं.

आप निचे के लिंक से इसे काफी कम दाम में खरीद सकते हैं.



7. मोबाइल में USB Fan का उपयोग करना


अगर आपको गर्मी लग रही है तो आपका मोबाइल आपके लिए पंखा भी बन सकता है. बाजार में USB Fan उपलब्ध हैं जिसे आप अपने लैपटॉप से कनेक्ट करके आनंद उठा सकते हैं या फिर अपने कंप्यूटर को ठंढा रखने में इसका उपयोग कर सकते हैं.

आप इसे OTG Cable की सहायता से अपने मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते हैं और इसके बाद इसको एन्जॉय कर सकते हैं.

इसके लिए अपने फ़ोन से OTG Cable कनेक्ट करने के बाद आप उसमे USB Fan को कनेक्ट कर दें तथा एन्जॉय करें.

आप निचे के लिंक से इसे काफी कम दाम में खरीद सकते हैं.



8. एक साथ दो Memory Card का प्रयोग करना.


आपके मोबाइल में मेमोरी कार्ड के लिए पहले से ही स्लॉट होती है और अगर आप चाहते हैं कि एक ही बार में एक से अधिक मेमोरी कार्ड को अपने मोबाइल में प्रयोग करें तो इसके लिए आप OTG Cable का प्रयोग कर सकते हैं.

इसके लिए आप अपने मोबाइल में OTG Cable को ऐड करने के बाद उसमे Card Reader की सहायता से अपने मेमोरी कार्ड को कनेक्ट करें तथा एन्जॉय करें एक ही साथ एक से अधिक मेमोरी कार्ड को अपने मोबाइल पर.

आप निचे के लिंक से इसे काफी कम दाम में खरीद सकते हैं.



9. मोबाइल से Game Controller को कनेक्ट करना.


अगर आपको गेम खेलने का शौक है पर कंप्यूटर नहीं है तो इसके लिए आप अपने Game Controller का उपयोग अपने मोबाइल पर भी कर सकते हैं.

आप अपने मोबाइल से अपने Game Controller को कनेक्ट करके काफी आसानी से इसका आनंद उठा सकते हैं.

आप इसे भी बाकि के पिछले तरीके से अपने मोबाइल में OTG Cable की सहायता से कनेक्ट कर सकते हैं.

आप निचे के लिंक से इसे काफी कम दाम में खरीद सकते हैं.



10. अपने मोबाइल से LAN Cable को कनेक्ट करना


अगर आपके पास इन्टरनेट चलाने के लिए Lan Cable है और इसे आप अपने मोबाइल पर उपयोग करना चाहते हैं की Wifi Router के बिना तो इसे भी आप OTG Cable की सहायता से काफी आसानी से कर सकते हैं.

इसके लिए आपको अपने OTG Cable को मोबाइल से कनेक्ट करने के बाद इसमें एक Lan Connecter का उपयोग करना होगा और इसके बाद इसमें आपको अपना Lan Cable कनेक्ट करना होगा.

इसके बाद आप अपने मोबाइल का डाटा ऑन किये बिना ही अपने मोबाइल में इन्टरनेट चला सकते हैं.

आप निचे के लिंक से इसे काफी कम दाम में खरीद सकते हैं.




तो दोस्तों, ये थी OTG Cable के 10 उपयोग. OTG Cable एक महत्वपूर्ण गैजेट है जो हम सभी के पास जरुर होनी चाहिए.

loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.