
आजकल डिजिटलीकरण का दौर है, हर चीज कम्प्यूटर में उपलब्ध है, किताबों लाइब्रेरी और अलमारी से निकलकर कम्प्यूटर में आ गयी है, इन डिजीटल किताबों को ई-बुक कहते हैं, इन्हें बडी आसानी से कम्प्यूटर, फोन और टेबलेट में ले जाया सकता है और जहॉ भी मन करे वहॉ पढा जा सकता है, डिजीटल किताबों की सबसे बडी खासीयत यह है कि ये कभी भी खराब नहीं होती है। ज्यादातर ई-बुक पीडीएफ फार्मेट में उपलब्ध हैं, जिनको पढने के लिये एडोब रीडर की आवश्यकता होती है। एडोब रीडर में बुकलेट प्रिटिंग के बारे में हम आपको पहले बता चुके हैं, जिससे आप प्रिन्ट करते समय काजग की बचत कर सकते हैं, आज हम इसके एक और फीचर के बार में बता रहें हैं और वह है Scroll automatically, आम तौर पर आप स्क्रौल करने या ईबुक के पेज आगे बढने के लिये माउस का प्रयोग करते हैं, लेकिन एडोब रीडर में Scroll automatically का ऐसा फीचर होता है, जिससे आपके पेज अपनेआप आगे बढते रहेगें, बस आप कम्प्यूटर के सामने बैठे रहिये और आपकी किताब के पन्ने अपने आप पलटते रहेगें, आईये जानते हैं कैसे -
- automatic scrolling feature को चालू करने के लिये Adobe Reader के View मेन्यू जाईये
- Automatically Scroll पर क्लिक कीजिये या की-बोर्ड SHIFT+CONTROL+H प्रेस कीजिये
- आपकी बुक एक निश्चित गति से स्क्रोल होना शुरू हो जायेगी
- स्क्रोल की गति बदलने के लिये की-बोर्ड पर दी गयी नम्बर कीज का प्रयोग कीजिये
- 0 सबसे धीमे के लिये और 9 सबसे तेज के लिये
- इसके अलावा आप Up Arrow और Down Arrow key की से भी इसकी scrolling speed और direction बदल सकते हैं,
- अगर आप ईबुक को reverse direction में Scroll करना चाहते हैं, तो केवल minus sign (-) key को प्रेस कीजिये
- Automatically Scroll को रोकने के लिये View मेन्यू जाईये Automatically Scroll पर क्लिक कीजिये या कीबार्ड से Esc प्रेस कीजिये
loading...
0 comments:
Post a Comment