Browser

अपने Google Chrome पर offline गेम्स कैसे खेले ?



Google Chrome Browser सबसे लोकप्रिय Browser है जिस का हम सभी उपयोग करते हैं.

ये अपने बेहतरीन फीचर्स के कारण आज सबसे लोकप्रिय ब्राउज़र है जिसमे ढेर सारे आप्शन उपस्थित हैं और वास्तव में इसका उपयोग करना किसी अन्य ब्राउज़र से काफी आसान है.

ऐसे में अगर इसके बारे में एक बेहतरीन जानकारी जो आपलोगों के साथ शेयर की जाय वो ये है कि आप इसमें Offline Game भी खेल सकते हैं.

हम जब कभी कभी अपने काम से बोर हो जाते हैं ये फिर किसी कारण से इन्टरनेट काम करना बंद कर देता है तो हमारे पास कुछ भी करने को नहीं होता है. और ऐसे Google Chrome Browser में छिपी हुई ये Offline Game काफी कमाल की चीज है.

अर्थात अगर आपके पास किसी खास समय पर Internet Connection नहीं है तो आप Google Chrome Browser का उपयोग Offline Game खेलने में भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको इन्टरनेट कनेक्शन के जरुरत नहीं होती है.

और इसके बारे में सबसे बड़ी बात ये है कि आप इसे अपने कंप्यूटर के Google Chrome Browser के साथ साथ अपने मोबाइल के Google Chrome Browser में भी इसका उपयोग कर सकते हैं.

इसे जरुर पढें - 


Google Chrome Browser में छुपी हुई एक Offline Game है जिसका नाम है "डायनासोर गेम" अर्थात आप Google Chrome Browser के इस Offline Game में आप एक डायनोसोर को तब तक Run (दौड़ा) सकते हैं जब तक कि यह आने वाले विरोध (खूंटी) से टकराकर Game Over न हो जाये.

जैसा की मैंने पहले बताया कि Google Chrome Browser के इस Offline Secret Game को आप अपने मोबाइल तथा कंप्यूटर दोनों में खेल सकते हैं.

और इसका उपयोग करने का तरीका दोनों (मोबाइल तथा कंप्यूटर) में एक ही जैसा है.

और इसे खेलने के लिए आपको एक चीज की जरुरत नहीं होती वो >> Internet Connection :P

अर्थात आप इसे तव तक नहीं खेल सकते हैं जब तक कि आपने अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इन्टरनेट उपयोग कर रहे होते हैं.

और अगर किसी कारण आपका इन्टरनेट कनेक्शन काम करना बंद कर देता है तो फिर आप इसका लुफ्त उठा सकते हैं.

अगर आप इसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर में अभी खेलना चाहते हैं तो अपने इन्टरनेट कनेक्शन को Disconnect कर दें या फिर इसे 'Airplane Mode' में कर दें ताकि आपका Internet Connection Disconnect हो जाये.

अब Google Chrome Browser में किसी भी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें ताकि आपके सामने एक Error Message आये जिसमे लिखा हो >> "There Is No Internet Connection" (निचे का चित्र देखें)



अब अगर आप कंप्यूटर पर ऐसा कर रहे हैं तो इसके बाद Space Key दवाएं जिसके बाद ये डायनोसोर दौड़ने लगेगा.



आप इसे ऊपर या निचे लाने के लिए Arrow Key का उपयोग कर सकते हैं या फिर इसे ऊपर करने के लिए Space Key का भी प्रयोग कर सकते हैं.





तथा यदि आप मोबाइल पर हैं तो फिर आप इसे शुरू करने के लिए इस पर टच करें तथा इसे ऊपर लाने के इस पर दुबारा टच करें


इस प्रकार आप Google Chrome Browser में छुपी हुई इस Offline Game का आनंद उठा सकते हैं अपने मोबाइल तथा कंप्यूटर दोनों पर जिसे इन्टरनेट की अनुपस्थिति में खेलना एक आनंददायक पल होता है


loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.