
Hello Friend's : - स्वागत है आप लोगो मेरी आज के आर्टिकल में जिसका टाइटल है Android Phone को Root करने का सही तरीका. दोस्तों आज के आर्टिकल में बताना चाहता हूँ रुट किसे कहते है और रुट से हमें क्या फायदा और नुकसान।
Root Android Phone क्या है ?
आप लोगो में बहुत से लोग होंगे जिन्होंने रुट के बारे में सुना होगा लेकिन इसके बारे में नहीं जानते। एंड्रॉएड फ़ोन रुट का मतलब है सेटिंग के खिलाफ जा कर अपने मर्ज़ी की सेटिंग करना, फ़ोन में किसी भी तरह एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते है, फ़ोन के कस्टम रोम को बड़ा सकते है, अपनी मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी, रुट करने के बाद अपने फ़ोन से उस एप्लीकेशन को अनइंस्टॉल कर सकते है जो आपके फ़ोन में पहले से दिया हुआ है, अपने फ़ोन में ऐसे एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते है जिनका इस्तेमाल आप हैकिंग के लिए कर सकते है।
Android Phone Root होने से नुकसान ?
जाहिर है अगर आप एक गलत तरीका अपना रहे है तो आपके साथ भी कभी गलत हो सकता है रुट करने का सबसे बड़ा नुकसान आपके मोबाइल की वारंटी ख़तम हो जाएगी और साथ ही आपके मोबाइल को डेड होने का भी डर रहेगा।
Android Phone Root कैसे करें।
फ़ोन को रुट करने के ऑनलाइन बहुत से तरीके है पीसी से और बिना पीसी के भी किया जा सकता है लेकिन हर किसी के पास पीसी न होने की वजह से मैं आप लोगो को बिना पीसी के फ़ोन रुट करने का तरीका बता रहूँ। फ़ोन रुट करने के लिए सबसे पहले आप अपना पर्सनल डाटा SD कार्ड या कम्प्यूटर में सेव कर के रख ले।
1. Android Phone को रुट करने के लिए आपको अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन इंस्टाल करना होगा
King Root आप यहाँ क्लीक कर के डाउनलोड कर सकते है
2. डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल कर लें।
3. एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद इसको ओपन करें।
4. एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपके सामने Start Root पर क्लीक करना होगा।
5. अब थोड़ा इंतज़ार करें कुछ देर बाद आपके सामने Succeed होने का मैसेज आएगा कभी कभी ये मैसेज आने में थोड़ा टाइम लग जाता है और प्रोसेस पूरा होने में Failed हो जाता है Failed होने पर आप 5 या 6 बार कोशिश करें जब आपके सामने Succeed आएगा तब आपका फ़ोन रुट हो जायेगा।

Succeed होने के आप फ़ोन में चेक कर ले की आपका Root Android Phone हुआ है या नहीं।
Root Android Phone चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल ये एप्लीकेशन डाउनलोड कर के इंस्टॉल करे और ओपन करें ओपन करने के बाद आप वेरीफाई रुट पर क्लीक कर दें आपके सामने फ़ोन रुट का मैसेज आ जायेगा।
Root Checker रुट चेक करने के लिए यहाँ क्लीक कर के इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें
loading...
0 comments:
Post a Comment