PC Tricks

Bootable Pen Drive : किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव बनाना

Hello Dear Friends :- आज की पोस्ट में आपको बताऊंगा की कैसे विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव बनाए। आजकल किसी को भी अपने कंप्यूटर सीडी के द्वारा विंडो डालना आता है लेकिन अगर आपका सीडी रोम ख़राब है या आपके कंप्यूटर में सीडी ड्राइव है ही नहीं तो आप कैसे फॉर्मेट करेंगे अपना कंप्यूटर। आज मैं आपको बताऊंगा की विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाए ताकि आप बूटेबल के द्वारा अपना कंप्यूटर फॉर्मेट कर पाए। आप यहाँ क्लिक कर के सीडी से फॉर्मेट करने का तरीका देख सकते हैं। अब आपको बताऊंगा की बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाए सबसे पहले आप अपना पेन ड्राइव कंप्यूटर में लगा के फॉर्मेट कर दे फिर बूटेबल बनाए। फिर आपको यहाँ क्लिक ये छोटा सा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।  

डाउनलोड करने के बाद इसको डबल क्लिक कर के ओपन करे।  


अब आपको ISO Image को सेलेक्ट करना है



ISO Image को सेलेक्ट करने के बाद जैसा चित्र में दिखाया गया है वहाँ क्लिक कर के विंडो की ISO फाइल Insert करे। अगर आपके पास विंडो 7 की फाइल नहीं है तो आप यहाँ से इसको डाउनलोड कर सकते है   


Insert करने के बाद Start पर क्लिक कर दे अब आपका कॉपी होना शुरू हो जायेगा Complete होने के बाद Close कर दे। अब आपका बूटेबल पेन ड्राइव बन चूका है आप किसी भी कंप्यूटर को अपनी बूटेबल पेन ड्राइव से फॉर्मेट कर सकते हैं।
loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.