Share:



कम्प्यूटर से स्क्रीनशॉट लेने का तरीका।
Hello Dear Friends : दोस्तों स्वागत है आपका मेरी आज की पोस्ट में जिसका आर्टिकल है " कंप्यूटर सेस्क्रीनशॉट लेने का तरीका " . दोस्तों आपने मोबाइल से स्क्रीनशॉट लेने का तरीका तो सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है आप अपने कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट ले सकते है।
इसे भी पढ़ें :- Phone Lock आपको बताएगा किसने आपके मोबाइल को छुआ।
आज की पोस्ट मैं उन लोगो के लिए लाया हूँ जिनको अपने कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेना नहीं आता बहुत से ऐसे लोग होंगे जो किसी न किसी सॉफ्टवेर से अपने कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेते होंगे लेकिन मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने कंप्यूटर बिना किसी सॉफ्टवेर के स्क्रीनशॉट ले सकते है. बस आप मुझे फॉलो करते रहीए।
इसे भी पढ़ें :- Gmail Account : जीमेल पर अकाउंट कैसे बनाए।
स्टेप 1 - सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के Start Bottom पर All Programme पर जाना होगा उसके बाद Accessories पर क्लिक करके Snipping Tool पर क्लिक कर दें।
Example :-Start -> All Programme -> Accessories -> Snipping Tool
स्टेप 2 - अब आपके सामने ऐसा विंडो खुलेगा जैसा चित्र में ऊपर दिखाया गया है इसमें आपको New पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3 - अब आपके सामने + ऐसा निशान बन जायेगा उसमे आपको उसको खींच कर आप स्क्रीनशॉट ले सकते है जहाँ से भी चाहे। जैसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप 4 - जैसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है वैसा विंडो आएगा आपके सामने अब आपको जैसा चित्र में दिखाया गया है वहाँ क्लिक करीये।
स्टेप 5 - अब आपके सामने सेव करने के लिए पूछेगा आप अपनी स्क्रीन शॉट को सेव कर सकते है।
loading...
0 comments:
Post a Comment