Android Tricks

मोबाइल पर हिंदी में लिखना


Hello Dear Friends : दोस्तों स्वागत है आज की मेरी इस पोस्ट में आज मैं आप लोगो के लिए एक ऐसा तरीका लाया हूँ जिससे आप लोग अपने मोबाइल में आराम से हिंदी टाइप कर सकते है। बहुत से लोग होंगे जो अपने मोबाइल पर हिंदी में लिखना पसंद करते है और हिंदी में चैटिंग करना भी चाहते हैं। 


आज की पोस्ट के द्वारा मैं आप लोगो को बता दूंगा की कैसे आप लोग आसानी से अपने मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कर सकते है वैसे तो बहुत सारे एप्प्स मौजूद है हिंदी के लेकिन सबसे अच्छा और तेज़ एप्प्स मैं आपको बताता हूँ जो आपको आसानी से हिंदी टाइप में मदद करेगा। तो चलते है एक और तरीका आज़माने, बस आप मझे फॉलो करते रहीए।

Download Now








Or Scan QR Code



स्टेप 1 - आपको सबसे पहले एक एप्प्स अपने मोबाइल डाउनलोड करना होगा। आपको अपने मोबाइल के प्लेस्टोर से ये एप्प डाउनलोड करना होगा Google Indic Keyboard इस नाम का एप्प डाउनलोड करे।

स्टेप 2 - एप्प डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल की Setting ओपन करना होगा

स्टेप 3 - अब आपको अपने मोबाइल की Setting में Language & Input को सेलेक्ट करना है।

स्टेप 4 - अब आपको जैसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है  
           निचे Google Indic Keyboard को सेलेक्ट करना होगा।








स्टेप 5 - अब आपको जहां भी हिंदी में लिखना है उसको खोल के बस  वाले जगह को सलेक्ट करके हिंदी टाइप कर सकते है।
loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.