Windows Software

अपने कंप्यूटर की स्पीड बढाना





जब भी आप अपने कंप्यूटर पर कुछ भी काम करते हो तो काम करते टाइम बहुत सी ऐसी फालतू की फाइल आपके कंप्यूटर में जगह बना लेती है जिनका कोई काम नहीं होता और ये ही फाइल आपके कंप्यूटर की स्पीड स्लो कर देती है वेसे तो बहुत से टूल है जो आपके कंप्यूटर की टेम्परेरी फाइल हटा देते है लेकिन वो पूरी तरह से हटाने में सफल नहीं हो पाते लेकिन आज मैं आपके लिए ऐसा सोफ्टवेयर लेकर आया हु जो आपकी उन फाइल को चुन चुन कर हटाएगा जिसकी वजह से आपके कंप्यूटर की स्पीड स्लो होती है ये सोफ्टवेयर मात्र २ एमबी का और प्रोटेबल है इसे कंप्यूटर में इस्टाल करने की भी जरुरत नहीं है ये सोफ्टवेयर आपकी एक ही क्लीक पर वो सारी फाइल हटा देता है जिसकी वजह से आपके कंप्यूटर या नेट की स्पीड स्लो होती है 

loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.